Social Sciences, asked by singhmahinder2315, 9 months ago

सोना और चांदी कौन सा खनिज है

Answers

Answered by shishir303
5

सोना और चाँदी धात्विक खनिज हैं।

स्पष्टीकरण:

जो पदार्थ जमीन में प्राकृतिक रूप से पाए जाते हैं और जो बेहद उपयोगी होते हैं, उन्हे खनिज कहते हैं।

सोना और चांदी धात्विक खनिज के अंतर्गत आते हैं। खनिज मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं।

  • धात्विक खनिज
  • अधात्विक खनिज
  • ऊर्जा खनिज

धात्विक खनिज भी तीन श्रेणियों में बांटे जा सकते हैं। जैसे लौह धातु, अलौह धातु और बहुमूल्य खनिज।

सोना और चांदी बहुमूल्य खनिजों की श्रेणी में आते हैं।

लौह धातु जैसे.. लौह अयस्क, मैगनीज, निकेल, कोबाल्ट, आदि।

अलौह धातु जैसे.. तांबा, लेड, टिन, बॉक्साइट, आदि।

अधात्विक खनिज जैसे अभ्रक, पोटाश, सल्फर आदि

ऊर्जा खनिज जैसे कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस आदि।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions