History, asked by govindthakur06011984, 7 months ago

सोना और चांदी कौन सा खनिज है​

Answers

Answered by 1977singhmamta
1

Answer:

सोना या स्वर्ण (Gold) अत्यंत चमकदार मूल्यवान धातु है। यह आवर्त सारणी के प्रथम अंतर्ववर्ती समूह (transition group) में ताम्र तथा रजत के साथ स्थित है। इसका केवल एक स्थिर समस्थानिक (isotope, द्रव्यमान 197) प्राप्त है। कृत्रिम साधनों द्वारा प्राप्त रेडियोधर्मी समस्थानिकों का द्रव्यमान क्रमश: 192, 193, 194, 195, 196, 198 तथा 199 है। भारत के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फ़ण्डामेंटल रिसर्च के वैज्ञानिकों ने ब्लैक गोल्ड(Black Gold) नामक पदार्थ का निर्माण किया है |

चाँदी को रजत, रौप्य, रूपा और अंग्रेजी में सिल्वर (silver) कहते हैं। चाँदी का ज्ञान हमें बहुत प्राचीन काल से है। चमक, सफेद रंग, वायु के प्रति प्रतिरोध एवं अपेक्षया स्वल्पता से पाई जाने के कारण इसका उपयेग सिक्कों, गहनों, रत्नाभूषणों और पात्रों के निर्माण में होता आ रहा है। चाँदी का संकेत, र Ag, परमाणुभार 107.88, परमाणु संख्या 47, विशिष्ट घनत्व 9.87 से 10.55 तक, विशिष्ट उष्मा लगभग 0.56 तथा रेखीय प्रसारगुणक 0 से 100 सें. के बीच 0.0000194 है। 100 सें. से ऊपर ताप पर प्रसारगुणक शीघ्रता से बढ़ता है। द्रवणांक 660.5 सें. वयुमंडलीय दाब पर तथा क्वथनांक 2,000 सें. के लगभग है। द्रवदशा में अपने आयतन के 200 गुने आयतनवाले आक्सीजन का यह अवशोषण या अधिधारण करती है। कीमियागर इसे लूना (luna) मा डायना (diana) कहते थे और इसका संकेत अर्धचंद्र था।

पृथ्वी पर चाँदी बहुत व्यपाक रूप में फैली हुई है। समुद्र के जल तक में बड़ी अल्प मात्रा में विद्यमान है। असंयुक्त दशा में भी कहीं कहीं पाई जाती है, परंतु सोने के साथ प्राय: सदा मिली हुई मिलती है। इसे खनिज सीस, टेल्यूरियम, आर्सेनिक एवं ऐंटिमनी के खनिजों के साथ पाए जाते है

here is your answer

hope this help U

Answered by shreyashyadav777
1

Answer:

mattalic

Explanation:

gold and silver os a mattalic mattet

Similar questions