सोने और लोहे की बातचीत
Answers
Answered by
1
Answer:
सोने और लोहे में हुई एक दिन भेंट,
तभी सोने ने लोहे से प्रश्न दागा एक..
सोना बोला-
मुझे भी पीटकर बनाया जाता है,
तुझे भी पीटकर बनाया जाता है..
पर मेरी समझ में ये नही आता,
मैं तो शान्त रहता हूं तू क्यों है चिल्लाता..
तभी लोहा मुस्कुराया
सोने को अन्तर बताया..
तुझे जिस हथौडे से पीटा जाता है,
वो लोहे का बना होता है..
और उस लोहे से तेरा कोई सम्बन्ध नहीं होता है..
इसलिए उस हथौड़े का आघात सिर्फ तेरे शरीर में रह जाता है,
और तू सह जाता है..
किन्तु मुझे जिस हथौडे से पीटा जाता है,
उससे मेरा सम्बन्ध होता है, वो मेरा ही अपना होता है..
और सोने भाई
जब कोई अपना अपने को चोट पहुंचाता है,
तो आघात तो सिर्फ शरीर पर होता है,
किंतु घाव अन्तश तक हो जाता है..
अन्तश की पीड़ा सह नही पाता हूं,
दोस्त मैं इसीलिए चिल्लाता हूँ..!!
..अंशुमन..!
Similar questions