Chemistry, asked by skv13, 1 year ago

सोना और प्लेटिनम को गला सकने वाला अभिकर्मक
कौन सा है?
(1) नाइट्रिक अम्ल
2 एक्वा रजिया (अम्ल राज)
(3) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(4) सल्फ्यूरिक अम्ल​

Answers

Answered by harendrachoubay
1

सोना और प्लेटिनम को गला सकने वाला अभिकर्मक (2) एक्वा रजिया (अम्ल राज) हैं।

Explanation:

एक्वा रजिया (अम्लराज) कई प्रकार की धातुओं को गला सकता हैं यह प्लेटिनम और सोने को गला सकता है। परन्तु अम्लराज टाइटैनियम, ओस्मियम, इरिडियम, रुथेनियम, सोडियम तथा कुछ अन्य धातुओं को नहीं गला सकता है।

अम्लराज दो प्रकार के अमलों से मिलकर बना है यह सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल का मिश्रण हैं। अम्लराज में दोनों अम्लों का मिश्रण 3:1 में होता हैं जिसमें सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 3 और नाइट्रिक अम्ल 1 के अनुपात में होता हैं।

Similar questions