Hindi, asked by bhinjwajuhi, 4 months ago

सुनापन दूर करने के लिए कवि सतीश जायसवाल कौन-कौन से उपाय करते हैं




सूनापन दूर करने के लिए कवि के दरवाजे पर धान की झालर लगता है उसे खाने चिड़िया आती हैl घर के अंदर आया लगा लगता है उसमें चिड़िया अपना प्रतिबिंब देखने बार-बार आती है lइससे लेखक का सूनापन कम हो जाता है l​

Answers

Answered by Anonymous
1

सूनापन दूर करने के लिए कवि सतीश जायसवाल निम्नलिखित उपाय करते हैं।

• वे दरवाजे की चौखट पर धान की बालियां लगाते है जिसे खाने बार बार चिड़ियां आती हैं।

• वे अपने घर के अंदर आइना रखते है जिसमें अपना प्रतिबिंब देखने बार बार चिड़ियां आती हैं ।

• वे चिड़ियों की चहचहाहट सुनते हैं।

• वे चिड़ियों की यह सब करते देखकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं।

Similar questions