Hindi, asked by nomankhatri808, 2 months ago

सुना पन दूर करने के लिए सतीस जायसवाल कोन कोन सा उपाय करते थे

Answers

Answered by shishir303
0

O  सूनापन दूर करने के लिए सतीश जायसवाल कोन कोन सा उपाय करते थे।

► सूनापन दूर करने के लिये कवि सतीश जायसवाल ने अपने घर की दरवाजे पर धान की लड़ियां सी लगा थी। धान की लड़ियों में से धान चुगने को चिड़ियां आतीं और उनकी चहल-पहल से लेखक मन लगा रहता था। लेखक ने अपने दरवाजे पर एक शीशा भी लगा रखा, जिसमें दाना चुगने आने वाले पक्षी कौतूहलवश अपना प्रतिबिंब देखने लगते, और बार आते। इस तरह उनकी हरकतों से चहल-पहल बढ़ जाती और लेखक का सूनापन दूर हो जाता।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions
Math, 1 month ago