‘सुनि सुन्दर बैन सुधारस साने सयानी है जानकी जानी भली।’ पंक्तियों में कौन-सा अलंकार प्रयुक्त हुआ है?
Answers
Answered by
1
‘सुनि सुन्दर बैन सुधारस साने सयानी है जानकी जानी भली।’ पंक्तियों में कौन-सा अलंकार प्रयुक्त हुआ है ?
‘सुनि सुन्दर बैन सुधारस साने सयानी है जानकी जानी भली।’
अलंकार भेद : अनुप्रास अलंकार
स्पष्टीकरण :
इन पंक्तियों में ‘अनुप्रास अलंकार’ है, क्योंकि यहाँ पर ‘स’ वर्ण की चार बार और ‘ज’ वर्ण दो बार आवृत्ति हुई है।
अनुप्रास अलंकार में किसी काव्य में प्रयुक्त होने वाले शब्दों के प्रथम वर्ग कि यदि समान आवृत्ति हो तो वहां पर अनुप्रास अलंकार होता है. अथवा किसी पूरे शब्द की काव्य में अलग-अलग जगह पर समान अर्थ में आवृत्ति हो तो भी वहां पर अनुप्रास अलंकार होता है |
Similar questions