सैनिटाइजर और मास्क किल ' भासी दामों कर लेने हेतु विज्ञापन बनाएँ। pls help me
Answers
Answer:
what is your questions
Answer:
कोरोना से बचाव में मास्क और हैंड सैनिटाइजर को सबसे बड़ा हथियार बताया गया है। बात भी सही है जब तक वैक्सीन नहीं है तब तक कोरोना के संक्रमण चेन को तोड़ने में सबसे ज्यादा कारगर मास्क ही है। लेकिन मास्क ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है, खासकर स्किन के लिए Maskne यानि मास्क लगाने से होने वाली परेशानी। कील, मुंहासों के अलावा भी कई तरह की दिक्कत। इसी तरह हैंड सैनिटाइजर ने त्वचा पर असर दिखाना शुरू कर दिया है। मतलब बार बार हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल हमारे त्वचा को तकलीफ में डाल रहे हैं। ऐसे में उन लोगों को जिनको प्रोफेशनल या पर्सनल रीजन से मेकअप भी करना पड़ता है और मास्क भी लगाना पड़ता है उनके लिए तो ये मुसीबत दोहरी है। आखिर ऐसे में इस परेशानी का क्या है उपाय , कैसे मास्क और हैंड सैनिटाइजर का करें इस्तेमाल, किस मास्क को पहनने से आपकी परेशानी नहीं बढ़ेगी, आइए जानते हैं
कोरोना काल में Maskne मुसीबत बना गया है। सबसे पहले आइए जानते हैं कि ये Maskne है क्या। MASK और ACNE को मिलाकर Maskne बना है। मास्क के नीचे पसीना आने से परेशानी होती है और इससे कील, मुहांसे जैसी समस्या हो सकती है। चेहरे पर जलन की समस्या भी हो सकती है। इसी को Maskne कहा जाता है।