सुनीता परिश्रमी और होशियार लड़की है - इस वाक्य में पदबंध छाँटिए।
Answers
सुनीता परिश्रमी और होशियार लड़की है - इस वाक्य में पदबंध इस प्रकार होगा...
सुनीता परिश्रमी और होशियार लड़की है।
पदबंध ➲ परिश्रमी और होशियार
✎... विशेषण पदबंध में पद समूह किसी संज्ञा या सर्वनाम की की तरह कार्य करता है।
पदबंध शब्दो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।
किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...
• संज्ञा पदबंध
• सर्वनाम पदबंध
• विशेषण पदबंध
• क्रिया-विशेषण पदबंध
• क्रिया पदबंध
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
दिए गए विकल्पों में से संज्ञा पदबंध कौन-सा है ?
(क) लाल रंग वाले
(ख) तेज दौड़ने वाले उस
(ग) घोंसले में रहने वाली चिड़िया
(घ) नदी के उस पार
https://brainly.in/question/29429222
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
सुनीता परिश्रमी और होशियार लड़की से किस प्रकार का प्रतिबंध है