Science, asked by sikubehera89497, 1 month ago

*स्नातक समारोह के लिए एक हॉल में कुल 324 सीटों की व्यवस्था की जानी है। एक पंक्ति में सीटों की संख्या हॉल में पंक्तियों की संख्या के बराबर है। एक पंक्ति में कितनी सीटें हैं?​

Answers

Answered by TigerMan28
1

Answer:

18

Explanation:

अर्थात पंक्तियों के वर्ग = 324

पंक्तियों की संख्या = 324

पंक्तियों की संख्या = 18

Plz mark me as the brainliast.

Answered by RvChaudharY50
16

उतर :-

माना एक पंक्ति में सीटों की संख्या x है l

दिया हुआ है कि,

→ एक पंक्ति में सीटों की संख्या = हॉल में कुल पंक्तियों की संख्या = x

अत,

→ एक पंक्ति में सीटों की संख्या * हॉल में कुल पंक्तियों की संख्या = हॉल में कुल सीटों की संख्या

दिए हुए मान रखने पर,

→ x * x = 324

→ x² = 324

दोनों तरफ वर्गमूल निकालने पर,

→ x = ± 18

→ x = 18 और (-18)

चूंकि पंक्ति में सीटों की संख्या (-18) { नेगेटिव अंक } नहीं हो सकती है l

इसलिए ,

→ एक पंक्ति में सीटों की संख्या = 18 (Ans.)

यह भी देखें :-

116 को चार भागों मे इस प्रकार विभक्त किया गया है कि प्रथम भाग में 5जोड़ने पर दूसरे भाग में से 4घटाने पर, तृतीय भाग को 3स...

https://brainly.in/question/34720119

530 रुपये को A,B,C में इस प्रकार बाटा गया है कि A को B से 70 रुपये अधिक तथा B को C से 80 रुपये अधिक मिले है तो इन तीनो क...

https://brainly.in/question/18960977

Similar questions