सुन्दर सृष्टि हमेशा ही क्या खोजती है? answer me
Answers
Answered by
1
सुंदर सृष्टि हमेशा बलिदान होती है।
लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी के अनुसार सुंदर सृष्टि की रचना यूं ही नहीं हो जाती। सुंदर सृष्टि के लिए त्याग और बलिदान की जरूरत होती है। जिस प्रकार नींव की ईंट अपना बलिदान करती है, तभी इमारत मजबूत बनती है। कगूरे बनते हैं, लोग उस भव्य इमारत की प्रशंसा करते हैं। लेकिन इस प्रशंसा के पीछे उस नींव की ईंट का बलिदान भी है जो मिट्टी के नीचे गहराई तक जाकर स्वयं का बलिदान कर देती है। वह अपने आप को मौन रखकर गहन अंधका में सौंप देती है और कभी प्रशंसा का पात्र नहीं बन पाती है। उसी तरह सुंदर सृष्टि के लिए कुछ लोगों को बलिदान करना पड़ता है, हालांकि उन्हें इसका श्रेय नहीं मिल पाता लेकिन सुंदर सृष्टि ऐसे लोगों के बलिदान के कारण ही बनती है।
Similar questions
Hindi,
5 months ago
English,
5 months ago
Science,
11 months ago
Social Sciences,
11 months ago
Geography,
1 year ago