Hindi, asked by khumanaramdudi56, 12 days ago

सुनहु मद बालकु। कुटिल काल बस निजकुल घालकु।' इन पंक्तिओं में कौन किसको मत कौशिक सुन मंद बालकु । कुटिल काल बस निजकुल घाला। इन पंक्तिओं में कौन किसको संबोधित कर रहा है​

Answers

Answered by Abhishekvns
0

answerrrrrrrrrrrrrrrrrr

Attachments:
Answered by shishir303
0

कौसिक सुनहु मंद यहु बालकु। कुटिल कालबस निज कुल घालकु॥

भानु बंस राकेस कलंकू। निपट निरंकुस अबुध असंकू॥

राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद के प्रसंग की इन पंक्तियों में परशुराम विश्वामित्र को संबोधित कर रहे हैं और वह विश्वामित्र से कह रहे हैं, अर्थात परशुराम विश्वमित्र को संबोधित करते हुए कहते है, हे विश्वामित्र! सुनो, मुझे यह बालक बड़ा ही कुबुद्धि और कुटिल दिखाई देता है। यह बालक काल के वश में है और काल के वश में आकर अपने ही कुल का घातक बन रहा है। यह उद्दंड बालक सूर्यवंश रूपी चंद्रमा का कलंक प्रतीत हो रहा है। यह बिल्कुल उद्दंड, अबोध, मूर्ख और निरंकुश बालक है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions