Hindi, asked by kunalkv, 1 year ago

सुनकर फाँसी का हुक्म यहाँ,
किसका सर्वाधिक वज़न बढ़ा ?
था कौन वीर, जो अश्व सहित -
आगरा किले से कूद पड़ा ?​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

वीर राजपूत अमर सिंह

Explanation:

महाराज अमर सिंह शाहजहाँ के साथ काम करते थे।अमर सिंह इक सच्चे राजपूत थे हालंकी वे मुग़ल बादशाह शाहजहाँ के साथ काम करते थे मगर कभी भी उन्होंने उन मुग़ल के आगे अपना सर नहीं झुकाया।

राजा अमर सिंह को इस दौरान अपने अच्छे काम के लिए शाहजहां द्वारा कई उपाधियां भी मिली।यह बात मुगल मंत्रियों को रास नहीं आ रही थी।उन्होंने कुछ तरकीब बनाई।एक हत्या के आरोप में राजा अमर सिंह को फांसी की साजा सुनाई गई।मगर यह सब अमर सिंह को गलत लगा और उन्होंने ऐतराज़ जताया।लेकिन उस समय अपनी आवाज़ उठाना इतना आसान नहीं था।अमर सिंह अपने अश्व के संग अग्रा के किले से कूद गए।

Similar questions