Hindi, asked by paswansujit394, 4 months ago

सुनने में समान परंतु भिन्न अर्थ रखने वाले शब्द ​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

निम्नलिखित अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए

सुनने में समान लेकिन भिन्न अर्थ रखने वाले शब्दों को श्रुतिसमभिन्नार्थक कहते हैं।

हिंदी के अनेक शब्द ऐसे हैं, जिनका उच्चारण प्रायः समान होता हैं। किंतु, उनके अर्थ भिन्न होते है। यह शब्द सुनने में एक सामान लगते है, परन्तु इनके अर्थ बिलकुल अलग होते हैं। गलती से भी अगर आप गलत शब्द का प्रयोग कर दें तो आपका अर्थ बिलकुल बदल जाता है।

उदाहरण के लिए :

ग्रह = ब्रह्मांड का कोई पिंड जैसे पृथ्वी, मंगल आदि

गृह = घर

अवधि = समयकाल

अवधी = एक बोली (हिंदी की उपभाषा - लखनऊ के आसपास बोली जाने वाली)

आदि = प्रारंभ

आदी = अभ्यस्त हो जाना

अभिराम = सुंदर

अविराम= बिना रुके लगातार।

hope it helps ✔︎✔︎

Similar questions