Hindi, asked by sk5811807, 1 month ago

सुनयना का समास विग्रह और समास नाम​

Answers

Answered by itzmeskk
4

Answer:

सुंदर है नयन जिसके। बहुब्रीहि समास

Explanation:

बहुव्रीहि समास ऐसा समास होता है जिसके समस्तपदों में से कोई भी पद प्रधान नहीं होता एवं दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं, वह समास बहुव्रीहि समास कहलाता है।

Answered by payalchatterje
0

Answer:

सुनयना का समास विग्रह-सुंदर है नयन जिसके

सुनयना का समास नाम -बहुब्रीहि समास

बहुव्रीहि समास: जिस समास में कोई पद प्रधान न होकर (दिए गए पदों में) किसी अन्य पद की प्रधानता होती है। यह अपने पदों से भिन्न किसी विशेष संज्ञा का विशेषण है, उनको बहुव्रीहि समास कहा जाता है।

बहुव्रीहि समास के उदाहरण:

चतुर्भुज: चार हैं भुजाएं जिसकी।

इस वाक्य में कोई भी एक पद प्रधान नहीं है, दोनों पद मिलकर अन्य पद की तरफ इशारा कर रहे हैं। इस वाक्य में दोनों पद मिलकर भगवान विष्णु की तरफ इशारा कर रहे हैं। अतः जिस वाक्य में दोनों पद प्रधान नहीं होते हैं, वहां पर बहुव्रीहि समास होता है। अतः यह उदाहरण बहुव्रीहि समास के अंतर्गत आएगा।

त्रिलोचन: तीन आँखों वाला

उदाहरण में स्पष्ट रुप से देख सकते हैं कि यहां पर पूर्व पद और उत्तर पद दोनों में से कोई भी प्रधान नहीं है। लेकिन दोनों के मिलने पर तीसरे पद की तरफ संकेत हो रहा है। इन दोनों पद के मिलने पर भगवान शिव की तरफ संकेत किया जा रहा है। अतः यह उदाहरण बहुव्रीहि समास के अंतर्गत रखा जाएगा।

समास के बारे में अधिक जानकारी:

1)https://brainly.in/question/15182175

2)https://brainly.in/question/15638543

Similar questions