English, asked by ydddyyff, 11 months ago

स्पीच इन इम्पॉर्टन्स ऑफ द गेम​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

hello mate♥️♥️♥️

Explanation:

पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होओगे खराब”- यह कहावत आज निराधार हो गई है । माता-पिता आज जान गए है कि बच्चों के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होना चाहिए ।

व्यक्ति का सम्पूर्ण जीवन तन और मन रूपी गाड़ी से चलता है । व्यायाम, खेल शारीरिक विकास करते हैं तथा शिक्षा, चिन्तन-मनन से व्यक्ति का मानसिक विकास होता है । खेल के अनेक रूप हैं- कुछ खेल बच्चों के लिए होते हैं, कुछ बड़ों के लिए, कुछ बड़ों के लिए, कुछ वृद्धों के लिए होते हैं । कुछ खेलों को खेलने के लिए विशाल मैदानों की आवश्यकता नहीं होती ।

लेकिन उन में मनोरंजन और बौद्धिक विकास अवश्य होते हैं जैसे- कैरम बोर्ड, शतरंज, सांप-सीढ़ी, लुडो, ताश आदि । ‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है ।’ जो बच्चे केवल पढ़ना ही पसन्द करते हैं खेलना नहीं, देखा जाता है कि वे चिड़चिड़े आलसी या डरपोक हो जाते हैं, यहां तक कि अपनी रक्षा करने में असमर्थ रहते हैं ।

जो पढ़ने के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेते हैं वे चुस्त और आलस्य रहित होते हैं । उनकी हड्‌डियां मजबूत और चेहरा कान्तिमय हो जाता है, पाचन-शक्ति ठीक रहती है, नेत्रों की ज्योति बढ़ जाती है, शरीर वज्र की तरह हो जाता है । छात्र जीवन में केवल खेलते या पढ़ते ही नहीं रहना चाहिए अपितु उद्देश्य होना चाहिए खेलने के समय खेलना और पढ़ने के समय पढ़ना- ”Work while Your you work, play while you play”.

मनुष्य को जो पाठ शिक्षा नहीं सिखा पाती वह खेल का मैदान सिखा देता है । जैसे- खेल खेलते समय अनुशासन में रहना, नेता की आज्ञा का पालन करना, खेल में जीत के समय उत्साह, हारने पर सहिष्णुता तथा विरोधी के प्रति प्रतिरोध का भाव न रखना, अपनी असफलता का पता लगने पर जीतने के लिए पुन: प्रयत्न करना आदि सिखाता है ।

बच्चों की किशोरावस्था से ही उनकी रुचि के खेल खेलने देने चाहिए । उनकी कोमल भावनाओं को कुचलना नहीं चाहिए । उन्हें संघर्ष के लिए तैयार करना चाहिए । जिससे भविष्य में उन्हें खेलों में विजय और यश मिले, विश्व रिकॉर्ड बनाकर, अपना और देश का गौरव बढ़ाए । नेपोलियन को हराने वाले सेनापति नेलसन ने कहा था कि मेरी विजय का समस्त श्रेय किशोरावस्था के खेल के मैदान को है- “The war of Waterloo was won in the fields of Eton”

स्कूल और कॉलेजों के खेलों में नाम कमाकर ही राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में छात्र पहुंच पाता है । पी.टी. ऊषा ने आठवीं कक्षा से दौड़ना प्रारम्भ किया था और अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में देश का और अपना गौरव बढ़ाया । गांव और शहरों के खेलों में भी अन्तर है ।

thanku

please mark me as brainliest

Answered by madhur9971
1

Good morning to the Principal sir, teachers and my dear friends. I would like to speech on the sports and games at this occasion. I am very thankful to my class teacher to give me such a great opportunity to speech here and believe in me.

The aim of education is the overall development of the personality of man. It means the development of not only the mind but also the body. Games keep the body fit. Swami Vivekanand was of the view that only a healthy mind can realize God. But a healthy mind can dwell only in a healthy body. For keeping a body healthy, games are indispensable. For this reason Swami Vivekanand has advised that all young men and women should play games. People who have developed the habit of playing games regularly can maintain good health. Games help to build a muscular body. They include sound sleep which is a sign of good health. Therefore , games are food for the body as knowledge is food for the mind. In fact, all work and no play make Jack a dull boy. Everybody likes games because these keep them physically fit and mentally alert.

Games help us to keep our body active and vigorous. They instill in us the spirit of adventure. They enable us to face dangers boldly. When a person plays games, his circulation of blood increases and his digestive system improves. He does not fall prey to any disease. Games inculcate in us the spirit of sportsmanship. They also teach us courage and perseverance.

Games foster the qualities of fair play. Good players maintain equanimity in the event of victory or defeat. They also teach us a sense of disciple. A disciplined team has a greater chance of winning a match than a team which lacks discipline. Discipline is not only essential for the progress of an individual but also necessary for the development of a nation. Only a disciplined nation can hope to progress and prosper.

Thank you for being a patient listener and have a wonderful day ahead.

Similar questions