English, asked by arush21101984, 8 months ago

स्पीच ऑन स्वच्छता दिवस स्टैंडर्ड दो​

Answers

Answered by agarwalpooja0246
1

Explanation:

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, उप-प्रधानाचार्य महोदय, माननीय शिक्षक वृंद एवं यहां उपस्थित सभी बड़ो और साथियों को मेरा नमस्कार। आज मैं आप सबके सामने स्वच्छ भारत अभियान पर चंद शब्द बोलना चाहती हूं। स्वच्छ भारत अभियान अब किसी के परिचय का मोहताज नहीं है। देश का हर व्यक्ति इस अभियान से वाकिफ है और सफाई के इस अभियान में अपना सफल योगदान भी दे रहे हैं।

इस योजना का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2014 को मोदी जी के हाथों हुआ था और यह भी कहा कि 2019 तक इस योजना को सफल बनाना है। क्यों कि 2019 में गांधी जी की 150वीं जन्म तिथी है और इस अवसर पर मोदी जी उनको श्रद्धांजलि के तौर पर स्वच्छ भारत देना चाहते हैं। गांधी जी ने उस दौर में स्वच्छ भारत का स्वप्न देखा था। सरकार इस योजना कि सफलता के लिये बहुत धन खर्च कर रही है और अब तक भारके के 98 प्रतिशत क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है। आशा करती हूं की आप लोगों को ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी होगी।

धन्यवाद।

Similar questions