Hindi, asked by amitgupta15011981, 1 year ago

_ 'सिपाही' के बारे में पाँच-सात वाक्य लिखिए :​

Answers

Answered by shaguftajabeen12890
45

Answer:

सिपाही किसी भी समाज का सहायक सदस्य होता है । यह अपराधियों का शत्रु तथा आम नागरिकों का मित्र होता है । समाज में शांति बनाए रखने के लिए सिपाही या पुलिसमैन की भूमिका अति महत्त्वपूर्ण होती है । यह चोरों, डाकुओं और अपराधियों को पकड़ पर समाज को सुरक्षा प्रदान करता है ।

सिपाही स्थानीय पुलिस विभाग का सदस्य होता है । भारत में सिपाहियों की नियुक्ति प्रांतीय सरकार द्वारा की जाती है । ये शारीरिक रूप से सक्षम और राइफल, पिस्तौल आदि चलाने में निपुण होते हैं । इसके लिए इन्हें बहाल करने के पश्चात् प्रशिक्षण दिया जाता है । प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें कार्यस्थल पर तैनात कर दिया जाता है ।

Answered by sakirsahista127
12

Answer:

sipahi is a very brave and strong

Similar questions