Hindi, asked by lilypark3324, 3 days ago

सिपाही ने चोर को पकड़ा इसमें वाक्य के उद्देश्य ओर विधेय को पहचाने

Answers

Answered by mahimatiwari890890
0

Answer:

सिपाही उद्देश्य चोर विधेय

Answered by sadiaanam
0

Answer:

इस वाक्य में सिपाही ने उद्देश्य है  और चोर को पकड़ा विधेय है।

Explanation:

वाक्य का अर्थ –

जब किसी शब्द समूह से पूरी बात की समझ आ जाए तो वह वाक्य कहलाता है। जैसे भारत ने इंग्लैंड से क्रिकेट मैच जीता – इस शब्द समूह में हमें पूरी बात समझ आ रही है कि किस देश ने किस देश से मैच जीता इसलिए यह एक वाक्य का रूप है।

वाक्य के भेद

वाक्य के दो भेद होते है –

(1) उद्देश्य (Subject)

(2) विद्येय (Predicate)

(1) उद्देश्य (Subject) –

जब हम किसी बात को कहते हैं तो उस बात में हम किसी विषय की चर्चा करते हैं उस विषय पर चर्चा करने का हमारा एक उद्देश्य होता है इसीलिए हम उस विषय पर चर्चा करते हैं।

इसी प्रकार से जब किसी वाक्य में किसी विषय पर चर्चा की जा रही हो तो उसे उद्देश्य कहा जाता है।

साधारण शब्दों में कहें तो – जिस विषय के बारे में कुछ बात की जा रही है उसी विषय को ही उद्देश्य कहा जाता है, जैसे –

राकेश अखबार बेचता है।

विराट कोहली क्रिकेट खेलता है।

इन सभी उदाहरणों में राकेश, विराट कोहली विषय के बारे में बताया गया है, अतः यह सब इन वाक्यों के उद्देश्य हैं।  

(2) विद्येय (Predicate) –

जब किसी वाक्य में उद्देश्य के विषय में जो कुछ भी कहा जाता है, उसे विद्येय कहते हैं।

जैसे –

पूनम किताब पढ़ती है।

सचिन क्रिकेट खेलता है।

इन ऊपरलिखित वाक्यों में क्रिकेट खेलता ,किताब पढ़ती, आदि विद्येय के उदाहरण हैं।

सिपाही ने चोर को पकड़ा

इस वाक्य में सिपाही ने उद्देश्य है  और चोर को पकड़ा विधेय है।

For more such question:https://brainly.in/question/30825349

#SPJ1

Similar questions