सांप का जीवन कैसे बीत रहा था
Answers
¿ सांप का जीवन कैसे बीत रहा था ?
✎... सांप का जीवन अपनी गुफा में सिमटकर एकांत व निर्जन स्थान में अकेलेपन में कायरों की भांति बीत रहा था। सांप एक निर्जन टापू पर गुफा में अकेला अपना जीवन व्यतीत कर रहा था। वह कायरों की भांति अपना जीवन व्यतीत कर रहा था, क्योंकि वह अपनी उस जगह से बाहर नहीं निकालना चाहता था। उसमें केवल एक जगह सिमट कर रह जाने की प्रवृत्ति थी। उसके अंदर चुनौतियों को स्वीकार करने की चाह नहीं थी इसलिए उसका जीवन सुनसान जगह पर कायरों की भांति बीत रहा था। वह रेंग कर चलने के अलावा और कुछ सोच नहीं सकता था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
आप सांप और बाज मे क्या बनना पसंद करेंगे
https://brainly.in/question/33750979
बाज कहां से आकर गिरा था
https://brainly.in/question/33749847
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○