Hindi, asked by parekhkhushi96, 4 hours ago

.. स्पेक्ट्रम से आप क्या समझते हैं ? विस्तार से लिखिए।

Answers

Answered by prajapatirishabsh777
2

Answer:

uputtituuptuutuputut574764 10 10 10

Answered by krishna210398
0

Answer:

स्पेक्ट्रम जिसे हिन्दी में वर्णक्रम भी कहते है उन रंगो अथवा वर्णों का क्रम है जो किसी प्रकाश की किरण के किसी क्रकच आयात (प्रिज़्म) से गुज़रने से प्राप्त होता है। अंग्रेज़ी भाषा में यह शब्द इसके अलावा विभिन्न अर्थों में प्रयोग होता है पर हर अर्थ के मूल में एक गुट या समूह की भावना रहती है।

Explanation:

स्पेक्ट्रम (Spectrum) -जब श्वेत प्रकाश प्रिज्म में से होकर गुजरता

है तो वह विभिन्न रंगों के नियमित क्रम में विभाजित हो जाता है। रंगों के इस क्रम को ही स्पेक्ट्रम कहते हैं।

[→ चाल (Speed)-किसी वस्तु द्वारा एकांक समय में चली गई दूरी को

चाल कहते हैं।

विकृति (Strain) - बाह्य बल लगाने पर वस्तु की आकृति अथवा आकार में हुए परिवर्तन को विकृति कहते हैं।

[→ अतिचालकता (Superconductivity) - जब कुछ धातुओं, जैसे पारा जस्ता आदि का ताप अत्यधिक कम कर दिया जाता है तो इन धातुओं का विद्युत् प्रतिरोध शून्य हो जाता है तथा इस अवस्था में इन धातुओं में धारा की दिनों तक बगैर किसी विद्युत् स्रोत के बहती रहती है। इसी को अतिचालकता कहते हैं।

II अतिशीतलन (Supercooling) - द्रवों का धीमा तथा लगातार शीतलन, जिसके कारण उनका ताप, उनके हिमांक से नीचे पहुँच जाता है।

[D] मन्दक (Moderator)- यह वह पदार्थ है (जैसे ग्रेफाइट, हेवी वाटर आदि) जिसका उपयोग नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉनों को मन्दित (slow) करने के लिए किया जाता है।

→ निकट दृष्टि (Myopia)- यह एक दृष्टि दोष है जिसमें व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाता है। इस दोष के निवारण के लिए उचित फोकस दूरी वाला अवतल लैंस से बना चश्मा पहनना पड़ता है।

चश्मे की पावर ऋणात्मक होती है।

→ नाविक मील (Nautical mile)- इनका प्रयोग समुद्री यात्रा में दूरी के मात्रक के रूप में किया जाता है।

1 नाविक मील = 6,080 फीट = 1,852 मीटर = 1.15078 मील ।

[→ नेफोस्कोप (Nephoscope) -खगोलीय पदार्थों (जिनमें बादल भी शामिल हैं) की चाल मापने वाला यंत्र ।

→ आउन्स (ounce) -संहति मापने का एक मात्रक ।

#SPJ3

Similar questions