Hindi, asked by BrainlyHelper, 11 months ago

साँप का ध्यान बँटाने के लिए लेखक ने क्या-क्या युक्तियाँ अपनाईं?

Answers

Answered by nikitasingh79
226

उत्तर :

लेखक को अपनी भाई की चिट्टियां उठाने के लिए सांप वाले कुओं में उतरना पड़ा। सांप साक्षात मौत के समान उसके सामने था। उसने देखा कि कुएं का व्यास कम होने के कारण वहां डंडा चलाना मुमकिन नहीं है। अब किसी प्रकार से आपको धोखा देकर उसके पास बड़ी चिट्टियां उठाने में ही भलाई थी। लेखक में सांप का ध्यान हटाने के लिए डंडे को साफ की उलटी दिशा में पटका। सांप उस ओर झपटा तो उसकी जगह बदल गयी और लेखक में तुरंत चिट्टियां उठा ली। अब लेखक ने देखा कि उस का झंडा सांप के नीचे है। उसने कुएं की बगल से एक मुट्ठी मिट्टी लेकर सांप के दाएं और फेंकी। सांप उस पर झपटा और लेखक ने दूसरे हाथ से डंडा खींच लिया। सांप ने तभी दूसरा वार भी किया, किंतु डंडा बीच में होने के कारण लेखक को काट न सका। इस प्रकार लेकर चिट्टियां और डंडा लेकर सही सलामत कुएं से बाहर आ गया।


आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

Answered by sahoobinay72
84

Answer:

साँप का ध्यान बँटाने के लिए लेखक ने निम्न युक्तियाँ अपनाइ। उसने साँप के पास पड़ी चिट्ठियों को डंडे से उठाना चाहा मगर साँप उस पर फुंकार कर आया साँप का स्थान बदलते ही लेखक ने चिट्ठियाँ उठा लीं फिर उसने डंडा उठाने के लिए उस पर मिट्टी फेंकी जिससे साँप का ध्यान फिर भटका और लेखक ने झट से डंडा उठा लिया दोनों के बीच में डंडा आ जाने से साँप उसे नहीं डस पाया इस प्रकार लेखक अपने साहसिक कार्य में सफल रहा।

hope it is useful to

Similar questions