साँप का ध्यान बँटाने के लिए लेखक ने क्या-क्या युक्तियाँ अपनाईं?
Answers
उत्तर :
लेखक को अपनी भाई की चिट्टियां उठाने के लिए सांप वाले कुओं में उतरना पड़ा। सांप साक्षात मौत के समान उसके सामने था। उसने देखा कि कुएं का व्यास कम होने के कारण वहां डंडा चलाना मुमकिन नहीं है। अब किसी प्रकार से आपको धोखा देकर उसके पास बड़ी चिट्टियां उठाने में ही भलाई थी। लेखक में सांप का ध्यान हटाने के लिए डंडे को साफ की उलटी दिशा में पटका। सांप उस ओर झपटा तो उसकी जगह बदल गयी और लेखक में तुरंत चिट्टियां उठा ली। अब लेखक ने देखा कि उस का झंडा सांप के नीचे है। उसने कुएं की बगल से एक मुट्ठी मिट्टी लेकर सांप के दाएं और फेंकी। सांप उस पर झपटा और लेखक ने दूसरे हाथ से डंडा खींच लिया। सांप ने तभी दूसरा वार भी किया, किंतु डंडा बीच में होने के कारण लेखक को काट न सका। इस प्रकार लेकर चिट्टियां और डंडा लेकर सही सलामत कुएं से बाहर आ गया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answer: