India Languages, asked by Ankitkrjha, 10 months ago

सी प्लने क्या है और इस्का कांम क्या है​

Answers

Answered by akashdangi100
2

केंद्र सरकार की भारत में कम से कम 100 सी-प्लेन से सेवा शुरू करने की योजना है. शुरुआती दौर में देश की करीब 111 नदियों का हवाई पट्टी के तौर पर इस्तेमाल होगा. सरकार की समंदर से सटी करीब 11 हजार किमी सीमाओं से हवाई सफर शुरू करने की तैयारी है.

सी प्लेन खास किस्म का एयरक्राफ्ट है जो जमीन के साथ-साथ पानी से भी टेक ऑफ करने की क्षमता रखता है। इस सी प्लेन की खास बात यह है कि ये प्लेन दो फीट पानी में तो लैंड कर ही सकता है, साथ ही खेत और रोड पर भी इसे आसनी से उतारा जा सकता है। खासतौर से इस प्लेन का उपोयग रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान किया जाता है। हालांकि इस तरह के प्लेन का उपयोग व्यक्तिगत उपयोग के लिए भी किया जाता है।

क्या है सी प्लेन की विशेषताएं

1. सी प्लेन प्लेन जमीन-पानी दोनों से उड़ान भर सकता है

2. सी प्लेन को पानी और जमीन पर लैंड कराया जा सकता है

3. महज 300 मीटर के रनवे से उड़ान भर सकता है प्लेन

4. 300 मीटर की लंबाई वाले जलाशय का इस्तेमाल हवाई-पट्टी के रूप में संभव

5. ये एंफीबियस कैटेगरी का प्लेन है

6/. स्पाइसजेट देश में एंफीबियन विमानों को उड़ाएगी

7/. जापान की सेटॉची होल्डिंग्स से कोडियेक क्वेस्ट विमानों का सौदा  

8. सेटॉची होल्डिंग्स "QUEST" ब्रांड के तहत एयरक्राफ्ट बनाती है

9. दुनिया में करीब 200 कोडियेक क्वेस्ट एयरक्राफ्ट उड़ रहे हैं

10. कनाडा में सी-प्लेन सेवा सबसे अधिक है


Ankitkrjha: thanks for this small information . hope God bless you
Answered by ishwar114
1
It is a plane that can fly and swim.

ishwar114: BRAINLIEST
Ankitkrjha: sorry but someone has given better answer
ishwar114: Ok.
Similar questions