सोपान श्रृंखला एवं समतल संपर्क सिद्धांतों को समझाइए I
Answers
"अधिकारों की उच्चतम से न्यूनतम स्तर को सोपान श्रंखला कहते हैं| फेयोल के अनुसार संगठनों में अधिकार तथा संचार की एक श्रृंखला होनी चाहिए जो कि उच्चतम से नियंत्रण की तरफ अग्रसर हो तथा सभी प्रबंधकों तथा उनके अधीनस्थ द्वारा उसका पालन किया जाए O
A X
B Y
C Z
उपरोक्त चित्र में दो दलों को नियंत्रण करता है जिसमें A तथा X एक स्तर पर हैं B तथा Y एक स्तर पर हैअंत में C तथा Z एक समान स्तर पर है|उपरोक्त चित्रण से यह भी साफ पता चलता है कि C , B को B , Aको तथा A , O को उत्तरदायी है ठीक इसी प्रकार Z Y को Y X को X O को उत्तरदायी है| ठीक इसी प्रकार अधिकारिता का अभी साफ साफ पता चलता है | लेकिन सी आर जेड एक दूसरे से सीधे संपर्क नहीं कर सकते कभी-कभी आपातकालीन के समय में यह काफी नुकसानदेह होता है| इस परेशानी को हल करने के लिए जो रास्ता चुना गया उसको संपर्क संपर्क कहते हैं जिसका अर्थ यह है कि कोई भी सामान स्तर के कर्मचारी एक दूसरे को संपर्क कर सकते हैं|
"
सोपान शृंखला (Scalar Chain) एवं समतल संपर्क (Gang Plank) सिद्धान्तों को समझाइए। जो अधिक समय में काम करता है उसे कम मजदूरी दी जाती है। समय अध्ययन का उद्देश्य कार्य के प्रवाह में एकरूपता लाना है ताकि संयन्त्र के अभिन्यास में सन्तुलन स्थापित हो सके।