संपूर्ण साक्षरता अभियान का प्रेरक वाक्य है?
Answers
Answer:
“शिक्षा से कभी भी दूर मत रहना, तुम मानो यह कहना। जहां साक्षरता होगी पूरी, उस राष्ट्र की प्रगति होगी पूरी। “परिवार की एक महिला को शिक्षित करना, मतलब पुरे परिवार को शिक्षित करना है। साक्षरता बढ़ाइए और उस राष्ट्र को कामयाबी के पथ पर आगे ले जाइए।
Explanation:
please Mark as Brainlist ♥️
Answer:
जीवन में ज्ञान का कितना महत्व हैं ये हम सब जानते हैं, शिक्षा के बिना हमारा जीवन मतलब नमक के बिना खाना। हम सब हर साल 8 Sep को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस यानि International Literacy Day मनाते हैं लेकिन आज भी अपने देश में ऐसे कई लोग और बच्चे हैं जो शिक्षा से वंचित हैं।
आज हम सब ये कसम खाते हैं की अपने जीवन में कम से कम एक इन्सान को शिक्षित बनाने का प्रयास करेंगे। तभी हमारा देश आगे बढ़ पाएंगा। आज साक्षरता इसी विषय पर कुछ स्लोगन – Slogans on Literacy आपके लिए लाया हु आशा हैं आपको जरुर अच्छे लगेंगे।