Hindi, asked by doctorsunidhi2739, 10 months ago

संप्रेषण के माध्यम के रूप से जनसंचार माध्यमों की भूमिका पर प्रकाश डालिए​
2

Answers

Answered by bhatiamona
1

संप्रेषण के माध्यम के रूप से जनसंचार माध्यमों की भूमिका :

आज के समय में संप्रेषण के माध्यम के रूप से जनसंचार माध्यमों ने बहुत तरक्की कर ली है | अब एक दूसरे को संदेश पहुंचाना बहुत आसन हो गया चाहे वह अपने देश के किसी कोने में देना हो या अपने देश से बहार | जब से 4 जी मोबाइल संचार प्रौद्योगिकी आई है तब से सब जगह नेटवर्क आसानी से मिल जाता है और बात भी हो जाती है|

बहुत सारी वीडियो ऐप्स है जैसे , वाट्स ऐप्स , गूगल due, स्काइप , ज़ूम ऐप्स  आदि की सहायता से हम अपने संदेश साँझा कर सकते है|

जन संचार के माध्यम से रेडिओ , सिनेमा , समाचार पत्र , किताबें आदि से सब को बहुत लाभ हो गया है| मिडिया की सहायता से घर पर ही सब खबर मिल जाती है |

कंप्यूटर के आविष्कार के बाद इस क्षेत्र में प्रतिदिन नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। संचार जगत में ‘ई-मेल’ की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है|

ई-मेल के उपयोग या इससे होने वाले लाभ बहुआयामी हैं । संचार के क्षेत्र में ‘विडियो कांफ्रेंसिंग’ भी वैज्ञानिकों की एक अद्‌भुत देन है । इसके माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे से मीलों दूर रहकर भी आपस में बातचीत कर सकते हैं।

संप्रेषण के माध्य से हम घर में बैठ कर व्यापार भी कर सकते है और साथ में अपने साथ बहुत से लोगों को जोड़ सकते है| लोगों संदेश पहुंचना सब कुछ बहुत आसन हो गया है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/18953942

प्रभावी संप्रेषण के गुण बताते हुए प्रभावी व्यक्तित्व के निर्माण में संप्रेषण की भूमिका  बताइए।​

Similar questions