Hindi, asked by radhika981856, 10 months ago

संप्रेषण के प्रकारों का उल्लेख करते हुए भ्रामक संप्रेषण और प्रभावी सप्रषणा में अंतर बताइए

Answers

Answered by topwriters
6

संचार को भाषण, लिखित स्क्रिप्ट या संकेतों और प्रतीकों के माध्यम से बनाया जा सकता है।

Explanation:

संचार के प्रकार हैं:

संचार कुछ अन्य माध्यमों को बोलकर, लिखकर या उनका उपयोग करके सूचना का आदान प्रदान या आदान प्रदान कर रहा है।

संचार को भाषण, लिखित स्क्रिप्ट या संकेतों और प्रतीकों के माध्यम से बनाया जा सकता है। तो संचार के प्रकार हैं:

  1. लिखित
  2. मौखिक
  3. प्रतीक / संकेत

भ्रामक संचार - जब एक संचार में अपेक्षित जानकारी का सटीक हस्तांतरण शामिल नहीं होता है, तो इसे अप्रभावी या भ्रामक माना जाता है।

प्रभावी संचार - जब कोई संचार इच्छित सूचना को सही ढंग से स्थानांतरित करता है, तो इसे प्रभावी संचार कहा जाता है।

Answered by shishir303
2

प्रभावी संप्रेषण और भ्रामक संप्रेषण में अंतर...

प्रभावी संप्रेषण...

प्रभावी संप्रेषण से तात्पर्य उस संप्रेषण से है, जिसमे प्रेषक अपने संदेश को प्राप्तकर्ता तक सफलतापूर्वक प्रेषित कर पाता है, अर्थात वो संप्रेषण जिसमें संप्रेषण के उद्देश्य की पूर्ति हो यानि संदेश प्राप्त करने वाला संदेश के अर्थ को स्पष्ट रूप से समझ सके और उसका सार्थक प्रतियुत्तर दे सके वो एक प्रभावी संप्रेषण कहलाता है।

भ्रामक संप्रेषण...

संप्रेषण की प्रक्रिया में जब किसी तकनीकी खराबी के कारण अथवा किसी मानवीय त्रुटि या के कारण या वाक् शक्ति अथवा श्रवण शक्ति में कमी के कारण संदेश प्राप्त करने वाला संदेश को ठीक ढंग से समझ नहीं पाता और संदेश का जो अर्थ होता है, उससे अलग कोई दूसरा अर्थ निकालता है अथवा भ्रमित हो जाता है , तो वह भ्रामक संप्रेषण कहलाता है।  

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

प्रभावी संप्रेषण के गुण बताते हुए व्यक्तित्व के निर्माण में संप्रेषण की भूमिका बताइए।

https://brainly.in/question/19034388

═══════════════════════════════════════════

संप्रेषण का महत्व बताते हुए इसके विभिन्न मॉडलों पर प्रकाश डालें

https://brainly.in/question/18896586

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions