Hindi, asked by anuj1220kumar, 1 year ago

संप्रेषण के विविध रूप ignou assignment

Answers

Answered by ashishboehring
61

सम्प्रेषण एक ऐसा माध्यम है जिसमे विचारो का अदन प्रदान होता है. जिसमे दोनों सहयोगियों मे परस्पर लाभ होता है.

तत्व

सम्प्रेषण सत्रोत : व्यक्ति समूह जिसमे विचारो का आदान परदान होता है.

सम्प्रेषण सामग्री: सम्प्रेषणकरता के विचार अथवा भाव
सम्प्रेषण का माध्यम : शाव्दिक और अशाव्दिक
पराप्तकर्ता : विचारों को प्राप्त करने वाला.

अनुक्रियात्मक सामग्री.

सम्प्रेषण के उद्देश्य ( Aims of Communication)

समूह को संवोधित करने के कौशल का विकास.
समूह को विषय वस्तु से स्पष्ट या सरल ढंग से परिचित करना.
पाठ को वोधगम्य बनाना.
शात्रों को अभिप्रेरित करना.
उपयोगी लेखन के कौशल का विकास करना.
इन्टरनेट तथा वेबसाइट के उपयोग का बोध करवाना.

सम्प्रेषण के प्रकार ( Types of Communication)


शाव्दिक : मौखिक या लिखित रूप मे.


अशाव्दिक : मुख मुद्रा आँखों की भाषा .

Similar questions