CBSE BOARD X, asked by roonsaj, 1 year ago

सांप्रदायिक भेदभाव से देश का क्या नुकसान होता है​

Answers

Answered by itzlisa91331
3

Answer:

Explanation:

सांप्रदायिक हिंसा के दौरान निर्दोष लोग अनियंत्रित परिस्थितियों में फँस जाते हैं, जिसके कारण व्यापक स्तर पर मानवाधिकारों का हनन होता है। सांप्रदायिक हिंसा के कारण जानमाल का काफी अधिक नुकसान होता है। सांप्रदायिक हिंसा वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा देती है और सामाजिक सामंजस्य प्रभावित होता है।

सांप्रदायिकता एक सामाजिक परिघटना के रूप में तनाव, कटुता आदि उत्पन्न करती है जो कभी-कभी विभिन्न समुदायों के मध्य दंगे की स्थिति भी उत्पन्न कर सकती है। यह समाज में 'एकता में अनेकता' की भावना को दुष्प्रभावित करती है, साथ-ही-साथ यह घृणा एवं हिंसा को प्रोत्साहित कर हमारी धर्मनिरपेक्ष छवि को आघात पहुँचाती है।

Similar questions