Social Sciences, asked by rdxhanker, 6 months ago

सांप्रदायिकता से आप क्या समझते हैं? इसके मुख्य तत्त्व बताएँ।​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

सांप्रदायिकता शब्द का अर्थ है - धार्मिक समुदाय में भिन्नता । अर्थात किसी धर्म विशेष को महत्व देकर शेष समुदाय के हृदय में उस धर्म विशेष के प्रति नकरात्मक विचार उत्पन्न करना । परिणाम ये होता है कि धार्मिक समुदायों में तनाव , झगड़े और नकरात्मक प्रतिस्पर्धा का जन्म हो जाता है ।

Answered by bhatiamona
4

सांप्रदायिकता से अर्थ उस विचारधारा से है, जिसमें व्यक्ति अपने धर्म को ही श्रेष्ठ समझता है और दूसरे धर्म को अपने धर्म से कमतर आंकता है।

व्याख्या :

अपने धर्म के प्रति कट्टरता का भाव अपनाना तथा अपने धर्म को अन्य धर्म को धर्मों से ऊंचा मानना ही सांप्रदायिकता है। अपने धार्मिक हित के लिए अपने राष्ट्रहितों और अपने सामाजिक कर्तव्यों को भूल जाना सांप्रदायिकता है।

सांप्रदायिकता के तीन तत्व होते हैं :

  • एक ही धर्म के अनुयायियों की धार्मिक कार्यों के साथ-साथ राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में सामूहिक भागीदारी साम्प्रदायिकता है।
  • एक ही धर्म के अनुयायियों का अपने धर्म के के साथ लोकहित तथा अन्य धर्म के अनुयायियों के साथ भिन्नता का भाव अपनाना।
  • संप्रदायिकता में अलग-अलग संप्रदायों के मत एक दूसरे से भिन्न नहीं होते बल्कि परस्पर विरोधी होते हैं।
Similar questions