Hindi, asked by vaishalikale1501, 1 month ago

सीप से और क्या-क्या चीजें बनाई जाती है?​

Answers

Answered by sivaparvathivallamse
2

Answer:

MARK ME AS BRAINIEST

Explanation:

प्राचीन मान्यता थी कि स्वाति नक्षत्र में वर्षा की जो बूँद सीप में गिरती है, वह कालान्तर में मोती का रूप ग्रहण कर लेती है। मोती में 90 प्रतिशत कैल्शियम कार्बोनेट होता है। आजकल सीप में समुद्री रेत के कण डालकर मोतियों का सृजन बड़ी मात्रा में होने लगा है। इसे 'पर्ल कल्चर फार्मिंग' कहा जाता है।

Answered by soniatiwari214
3

उत्तर :

सीप से बहुमूल्य मोती बनाया जाता है इसके अतिरिक्त सीप से दवाएं व स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाए जाते हैं।

व्याख्या:

  • सीप से बहुमूल्य मोती बनता है। जिसका प्रयोग कीमती आभूषण बनाने में किया जाता है। सीप से बने मोती को सच्चा मोती भी कहते हैं। मुख्यतया यह सफेद रंग का होता है परंतु आजकल बाजार में ढेरों रंग के मोती मिलते हैं।
  • सीप से मोती प्राप्त करने के लिए सीप की खेती या पर्ल फार्मिंग की जाती है। भारत के साथ अन्य देशों में सीप की खेती का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है।
  • अब बदलते बाजार के लिए सीप से केवल मोती का ही उत्पादन नहीं किया जा रहा परंतु इससे अनेक दवाइयां भी बनती है। सीप में लगभग 90% कैल्शियम होता है जिससे कैलशियम सप्लीमेंट अन्य कई दवाइयां बनाई जाती हैं।
  • आजकल क्रिएटिविटी का दौर है, विभिन्न रेस्टोरेंट्स में सीट से स्वादिष्ट व्यंजन भी तैयार किए जा रहे हैं सीप का ओयस्टर शेल अत्यंत स्वादिष्ट होता है इसका सूप आदि पकवान बनाए जाते हैं।

इस प्रकार हम देखते हैं कि सीप से मोती का उत्पादन करने के साथ-साथ औषधियां पकवान आदि भी बनाए जा रहे हैं।

#SPJ2

Similar questions