Hindi, asked by jasijaskm7037, 11 months ago

स्पीति के लोग जीवनयापन के लिए किन कठिनाइयों का सामना करते हैं?

Answers

Answered by Dhruv4886
76

सप्ति के लोग जीवनयापन के लिए बहोत कठिनाईओ का सामना करते थे स्पीति मे साल के आठ महीने बर्फ रहती है, तथा यहाँ पर साल मे एक बार बाजार खुलता है और सिर्फ एक बार खेती होती है और यहाँ पर रोज़गार के साधन भी नहीं है|

Answered by GorakhWagh
45

Answer:

स्पीति के लोग जीवनयापन के लिए सब प्रकार की कठिनाइयों का सामना करते हैं। स्पीति में साल के आठ-नौ महीने बर्फ रहती है तथा यह क्षेत्र शेष संसार से कटा रहता है।कठिनता से तीन-चार महीने बसंत ऋतु आती है। यहाँ न हरियाली है, न पेड़। यहाँ वर्ष में एक बार बाजरा, गेहूँ, मटर, सरसों की फसल होती है। यहाँ रोजगार के साधन नहीं हैं।

Explanation:

Similar questions