Hindi, asked by anilaggroia, 1 month ago

स्पीति के पहाड़ों पर क्या नहीं है​

Answers

Answered by shishir303
1

स्पीति के पहाड़ों पर हरियाली नही है। यहाँ चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है। इस कारण यहाँ पर मानवीय गतिविधियां बेहद कम है।

✎...  स्पीति के पहाड़ों पर साल में 8 - 9 महीने बर्फ ही जमा रहती है।

यह इलाका चारों तरफ ऊँची-ऊँची पर्वतमालाओं से गिरा हुआ है। यहाँ साल में लगभग 8 से 9 महीने बर्फ ही जमा रहती है, जिस कारण इतने लंबे समय तक किए ये इलाका बाकी दुनिया से कटा रहता है। तीन-चार महीनों के लिये जब बसंत ऋतु आती है, तब जनजीवन सामान्य होता भी है तो भी इतना सामान्य नहीं हो पाता कि बाहरी दुनिया से पूरी तरह जुड़ सके। इस कारण यहाँ पर मानवीय गतिविधियां बेहद कम है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

लाहुल स्पीति में आवागमन की क्या कठिनाइयां है  

https://brainly.in/question/37674572

स्पीति में इतिहास क्यों कम रहा हैं?

https://brainly.in/question/37600322

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- स्पीति के पहाड़ों पर क्या नहीं है ?

उतर :-

स्पीति के पहाड़ों पर निम्न चीजों की कमी है :-

  • यहाँ जलाने के लिए लकड़ी नहीं होती ।
  • किसी प्रकार का फल व सब्जी उत्पन्न नहीं होती ।
  • रोज़गार के साधन नहीं हैं ।
  • सिंचाई के साधन अविकसित हैं ।
  • स्पीति में वर्षा बहुत कम होती है ।

अत हम कह सकते है कि, वर्षा ना होने की वजह से , स्पीति की धरती सूखी, ठंडी व बंजर होती है । इसलिए, साल में नौ महीने बरफ़ जमी रहने के कारण यहां पर हरियाली की कमी है l

यह भी देखें :-

अगर कालिदास यहां आकर कहें कि 'अपने बहुत से सुंदर गुणों से सुहानी लगने

वाली, स्त्रियों का जी खिलानेवाली, पेड़ों की टहनियो...

https://brainly.in/question/38656974

Similar questions