Hindi, asked by Pranav3447, 8 months ago

स्पीति में बारिश एक यात्रा-वृत्तांत है। इसमें यात्रा के दौरान किए गए अनुभवों, यात्रा स्थल से जुड़ी विभिन्न जानकारियों का बारीकी से वर्णन किया गया है। आप भी अपनी किसी यात्रा का वर्णन लगभग 200 शब्दों में कीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

The answer is attached above

Hope it helps

Mark as brainliest

Attachments:
Answered by Anonymous
14

स्पीति में बारिश एक यात्रा वृतांत है।

हमने भी एक यात्रा की जिसका वृतांत मै आप लोगो को बताने जा रही हूं।

हम दीवाली की छुटिटयों में हजूर साहेब नांदेड़ गए। नांदेड़ में गुरु गोविंदसिंह का ऐतिहासिक गुरुद्वारा है। यह वह स्थान है जहां की यात्रा गुरु गोबिंद सिंह ने तब की थी जब वे हिन्दू धर्म की खातिर औरंगज़ेब से लड़े थे।

हम 25 लोग थे। हमने रेलगाड़ी से यात्रा की। यात्रा के दौरान पूरे समय भजन कीर्तन चलता रहा।

वहां पहुंचकर हमने सर्वप्रथम गुरुद्वारा साहिब के दर्शन किए। फिर नहा धोकर लंगर का आनंद ले कर कीर्तन सुनने बैठे। कीर्तन इतना भा गया की समय का पता ही नहीं चला। वहां पर बहुत सारे गुरुद्वारे है जहां के हमने दर्शन किए। सभी गुरुद्वारों का गुरु गोबिंदसिंह से जुड़ा एक इतिहास है जो हमें उन गुरुद्वारों के सेवादरियो ने बताया। इसी तरह दो दिन किस प्रकार बीत गए, पता ही नहीं वह चला। जिस दिन वह से निकलना था ,सभी मायूस लग रहे थे क्योंकि वहा जो माहौल था वो यहां की भाग दौड़ वाली जिंदगी में कहां? लेकिन घर तो जाना ही था। तो गुरुजी का आशीर्वाद लेकर आनंदित हो खुशियां प्राप्त कर हम सब घर लौटे।

Similar questions