स्पीति में इतिहास क्यों कम रहा है?
Answers
प्रश्न :- स्पीति में इतिहास क्यों कम रहा है ?
उतर :- स्पीति समृद्र तल से 12,986 मीटर उपर है । इस कारण से यह सबसे अलग-थलग पड़ा है ।
इतिहास में स्पीति का वर्णन नहीं मिलता क्योंकि यहाँ जाना आज बहुत कठिन रहा । ऊँचे दर्रों और कठिन रास्तों के कारण इतिहास में इसकी ओर ध्यान नहीं जा सका । इसमें न लाँघे जाने वाले भूगोल की भी बड़ी भूमिका रही है । वहीं का वर्णन इतिहास में मिलता है जहाँ की घटनाओं की जानकारी मिलती रहे । यह क्षेत्र ऐतिहासिक दृष्टि से उपेक्षित ही रहा । अत: इतिहास में इसका वर्णन नहीं मिलता ।
यह भी देखें :-
मूल शब्द का उपसर्ग अलग अर्थ लिखिए Mool Shabd Priya sergarh Karke likhe Aane Aaye Vishesh
https://brainly.in/question/24692601
कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए
https://brainly.in/question/38664300
✎... स्पीति का वर्णन इतिहास में कम इसलिए मिलता है, क्योंकि स्पीति बेहद दुर्गम इलाका है। यहाँ के ऊँचे दर्रे और कठिन रास्ते बाहरी लोगों की पहुंच के बाहर रहे हैं। यहां आवागमन के साधन अधिक विकसित नहीं हैं। यह इलाका चारों तरफ ऊँची-ऊँची पर्वतमालाओं से गिरा हुआ है। यहाँ साल में लगभग 8 से 9 महीने बर्फ ही जमा रहती है, जिस कारण इतने लंबे समय तक किए ये इलाका बाकी दुनिया से कटा रहता है। तीन-चार महीनों के लिये जब बसंत ऋतु आती है, तब जनजीवन सामान्य होता भी है तो भी इतना सामान्य नहीं हो पाता कि बाहरी दुनिया से पूरी तरह जुड़ सके। इस कारण यहाँ पर मानवीय गतिविधियां बेहद कम है। यही कारण है कि स्पीति का वर्णन इतिहास में कम ही मिलता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
लाहुल स्पीति में आवागमन की क्या कठिनाइयां है।
https://brainly.in/question/37674572
स्पीति के पहाड़ों पर क्या नहीं है
https://brainly.in/question/38606659
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○