Hindi, asked by uzmababy018, 2 months ago

सुपुत्र शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सुपुत्र शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?​

सुपुत्र शब्द में ‘सु' उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।

सुपुत्र : सु + पुत्र

सु : उपसर्ग

पुत्र : मूल शब्द

व्याख्या :

उपसर्ग वह शब्दांश होते हैं, जो किसी शब्द की शुरुआत में लगाये हैं। इन शब्दांशों का स्वतंत्र रूप से तो कोई अर्थ नही होता, लेकिन किसी शब्द की शुरुआत में ये शब्दांश लगाने से वो शब्द विशेषण युक्त बन जाता है, या उस शब्द का अर्थ बदल जाता है।

Answered by syed2020ashaels
0

Answer:

सुपुत्र शब्द में संस्कृत उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।

सु–उपसर्ग

सु–उपसर्ग पुत्र– मूल शब्द

सुपुत्र का अर्थ हैं– योग्य बेटा

उपसर्ग ऐसे शब्दांश जो किसी शब्द के पूर्व जुड़ कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं या उसके अर्थ में विशेषता ला देते हैं।

उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है - किसी शब्द के समीप आ कर नया शब्द बनाना।

Similar questions