Hindi, asked by sarthak7852, 6 months ago

संपादक के नाम पत्र लिखिए जिसमें आपके क्षेत्र में स्थित इस पार की दुर्दशा का विषय में बताया गया है​

Answers

Answered by bhatiamona
25

संपादक के नाम पत्र लिखिए जिसमें आपके क्षेत्र में स्थित इस पार्क की दुर्दशा का विषय में बताया गया है​

सेट नंबर 26, ब्लोक ए

न्यू दिल्ली,171002

2-03-2020

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,  

अमर उजाला दिल्ली ,

विषय: आपके क्षेत्र में स्थित इस पार्क की दुर्दशा का वर्णन

महोदय,

            मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से दिल्ली सरकार के अधिकारियों का ध्यान मेट्रो स्थिति शहरों में पार्क की दुर्दशा के बारे में वर्णन करना चाहता हूँ| आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे।

मैं रोहिनी क्षेत्र में रहता हूँ | हमारे यहाँ पर पार्कों की दुर्दशा बहुत खराब है| सभी झूले टूटे हुए है| पार्क में बैठने की व्यवस्था नहीं है| पार्क में कोई भी सफाई की व्यवस्था नहीं है| पार्क में कूड़ा फेंकने के लिए कोई कूड़ादान नहीं है| बच्चों से लेकर बड़ो तक कोई भी इस पार्क में कोई घूम नहीं सकता| सुबह-सुबह सैर करने लिए बहुत मुश्किल होती है|

हमारे क्षेत्र में पार्क की बुरी दुर्दशा के कारण बच्चे घरों में रहते है , वह बहार खेलने नहीं जा सकते | मैं आपसे अनुरोध करता हूँ, कि पार्क की दुर्दशा को ठीक करने की व्यवस्था की जाए, ताकि बच्चे अपना बचपन खेल-कूद से बीता सके और बड़े लोग भी सैर कर सके| मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह इस संबंध में कठोर कारवाई करें|    

धन्यवाद|

भवदीय,

राहुल शर्मा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/6328985

Koi saptahik patrika aniyamit roop se prapt hone ke virodh me shikayat karte hue sampadak ko patra likho:  please explain the subject of this letter.

Answered by akshara779941
10

Explanation:

here your answer

Attachments:
Similar questions