Hindi, asked by simayaraarora465, 9 days ago

संपादक को पत्र लिखिए जिसके अंदर आप बताएंगे कि रविदास जयंती पर हो रही रैली चिपका पर क्या असर पड़ रहा है​

Answers

Answered by rathod9999
1

Explanation:

उत्तर –

सेवा में

संपादक महोदय

नवभारत टाइम्स

नई दिल्ली 11001

विषय :- बढ़ती आपराधिक प्रवृत्तियों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए निदान हेतु आग्रह तथा सुझाव।

महोदय

मैं कनॉट प्लेस मिंटू रोड का निवासी हूं , यहां कुछ समय से निरंतर अपराधिक परिवर्तनों ने यहां जन्म लेना आरंभ कर दिया है। अपराध इस क्षेत्र में इस कदर बढ़ गया है , महिलाएं तो घर से निकलती नहीं , पुरुष भी स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं करते। जेब कतरे , नशा करते लोग , ताश खेलते जुआरी तथा छीन-झपट करने वाले असामाजिक तत्व यह निरंतर गिद्ध दृष्टि बनाए हुए रहते हैं।

यहां की घटना निरंतर अखबारों में छपती रहती है तथा थाना-पुलिस तक भी यह मामला जाता है। किंतु पुलिस कर्मियों की सुस्त रवैया के कारण यह लोग और फल-फूल रहे हैं।

पिछले दिनों एक महिला घर से अपने बच्चे को स्कूल लेने गई थी। रास्ते में उनका पर्स छीन लिया गया , कान में से सोने का कुंडल भी चाकू की नोक पर उतरवा लिया गया। महिला इस भय से अभी तक नहीं उबर सकी है , जिसके कारण वह अब घर में नजरबंद है।

आम दिन होने वाली घटनाओं की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में किया जाता है , किंतु पुलिसकर्मी इस पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं करते जिसके कारण यहां की जनता त्रस्त है। हमारे पास अब उनसे निपटने का कोई और चारा नहीं है।

अतः श्रीमान से निवेदन है वह उपरोक्त घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए अपने अखबार में इस मुद्दे को उठाएं और प्रशासन तक इस विषय को पहुंचाएं। जिससे यहां की जनता को असामाजिक तत्व से निजात मिल सके।

मेरे व्यक्तिगत सुझाव से यहां निरंतर पुलिस कर्मियों की गश्त बढ़ाई जानी चाहिए और उनकी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। जितने भी संदिग्ध स्थल हैं उन सभी को चिन्हित कर निगरानी की जानी चाहिए। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर एक कड़ा संदेश दिया जाना आवश्यक है।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

क , ख ,ग

पता – परीक्षा भवन नई दिल्ली

प्रश्न 2 – सड़क पर जलभराव से होने वाली परेशानियों की तरफ , संपादक महोदय का ध्यान आकर्षित कराने हेतु पत्र लिखें।

उत्तर –

सेवा में

संपादक महोदय

अमर उजाला

नई दिल्ली 11008

विषय :- सड़क पर जलभराव से होने वाली समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु।

महोदय

मैं राजनगर का निवासी हूं। मैं आपका ध्यान सड़क पर होने वाले जलभराव की ओर दिलाना चाहता हूं। यहां पिछले कुछ वर्षों से नेताओं के सुस्त रवैया तथा कॉर्पोरेशन की लापरवाही के कारण सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है। बरसात के समय यह गड्ढे जलभराव का मुख्य कारण बनते हैं। कितनी ही बार ऐसी घटना देखने को मिली है , जब चलती हुई गाड़ियां इस गड्ढे में पलट जाती है। कुछ समय पूर्व ही ऑटो सवारी समेत इस गड्ढे में पलट गई थी , जिसके कारण ऑटो चालक तथा सवारी की जान आफत में आ गई थी।

यहां के निवासी निरंतर कॉर्पोरेशन में शिकायत करते हैं , किंतु वह सुनने को तैयार नहीं है। पार्षद और एम.एल.ए तक भी शिकायत की गई किंतु उनका भी कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिला। हालत यह है कि आज यहां के निवासी इस समस्या से रोज दो चार हाथ करने को मजबूर हैं।

बरसात के दिनों मच्छर विकराल रूप ले लेता है। पिछले साल डेंगू का प्रकोप इस क्षेत्र में सर्वाधिक देखने को मिला था। कारण यह है कि सड़कों पर मच्छर-मक्खियों का बसेरा बना हुआ है , जो कभी भी यहां के निवासियों को अपनी चपेट में ले लेते हैं।

अतः संपादक महोदय से निवेदन है वह अपने अखबार के माध्यम से इस समस्या को बड़े स्तर पर उठाएं और यहां के कॉरपोरेशन तथा नेताओं को जागृत करें जिससे स्थानीय लोगों को समस्याओं से निजात मिल सके।

धन्यवाद

आपका आभारी

क ख ग

परीक्षा भवन दिल्ली

प्रश्न 3 – जिला अस्पताल में दवाइयों की हो रही कमी तथा लचर इलाज की व्यवस्था की ओर ध्यान दिलाने हेतु संपादक महोदय को पत्र लिखें।

उत्तर –

सेवा में

संपादक महोदय

हिंदुस्तान टाइम्स

दिल्ली 11009

प्रश्न 4 – सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर को हटवाने के लिए संपादक महोदय को पत्र लिखें।

सेवा में

संपादक महोदय

दैनिक भास्कर

जीवन तारा बिल्डिंग

शाहदरा , दिल्ली 11032

विषय :- सड़क किनारे लगने वाले कूड़े की ढेर की और आप का ध्यान आकर्षित करते हुए समस्या के निदान हेतु पत्र।

महोदय

मैं श्याम नगर का निवासी हूं , यहां के मुख्य सड़क की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं , जो यहां के क्षेत्रवासियों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन गया है। यह मुख्य सड़क शहर को मुख्य मार्ग से जोड़ता है कॉरपोरेशन लगभग दो साल से सड़क किनारे पूरे क्षेत्र का कूड़ा एकत्रित कर यहां डालता है। और फिर इसकी सफाई करने का ख्याल भी इन्हें नहीं आता।

कूड़े के लगने वाले ढेर के कारण यहां आवारा पशुओं की बहुतायत मात्रा में संख्या हो गई है। मक्खियां इन गंदगी ऊपर बैठकर पूरे क्षेत्र में बीमारी फैलाती है , जिसके कारण आए दिन छोटे बच्चे इसकी चपेट में आते हैं। निरंतर अस्पताल में यहां के क्षेत्र में रहने वाले बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। डायरिया , टायफाइड आदि की बीमारी तो यहां निरंतर लगी रहती है।

कूड़े के बदबू ने क्षेत्रवासियों का यहां रहना मुश्किल कर दिया है। कितनी ही बार देखने को मिला है जब बच्चे विद्यालय से लौटते हैं तो उन्हें आवारा पशु मारने के लिए दौड़ते हैं , बुजुर्ग महिलाएं कितनी बार इस कारण चोट खा चुकी हैं।

इस समस्या की शिकायत मुंसिपल कॉरपोरेशन ऑफिस में निरंतर करते रहते हैं। किंतु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती। उच्च स्तर पर भी कार्यवाही के लिए कितने ही पत्र लिखे गए किंतु कोई रिप्लाई नहीं आता। यहां की जनता इस समस्या के साथ जीने को मजबूर है।

अतः संपादक महोदय से निवेदन है इस समस्या को मध्य नजर रखते हुए अपने समाचार पत्र में लिखें और समस्या के निदान हेतु उचित कार्यवाही करें। जिससे यहां की जनता को समस्या से निदान मिल सके।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

क. ख. ग.

परीक्षा भवन दिल्ली

Similar questions