Hindi, asked by abhishekpalji, 4 months ago

संपादकीय लेखन की परिभाषा और विशेषताएं​

Answers

Answered by roshnibisht9711
7

संपादकीय’ का सामान्य अर्थ है-समाचार-पत्र के संपादक के अपने विचार। प्रत्येक समाचार-पत्र में संपादक प्रतिदिन ज्वलंत

विषयों पर अपने विचार व्यक्त करता है। संपादकीय लेख समाचार पत्रों की नीति, सोच और विचारधारा को प्रस्तुत करता है। संपादकीय के लिए संपादक स्वयं जिम्मेदार होता है। अतएव संपादक को चाहिए कि वह इसमें संतुलित टिप्पणियाँ ही प्रस्तुत करे।

संपादकीय में किसी घटना पर प्रतिक्रिया हो सकती है तो किसी विषय या प्रवृत्ति पर अपने विचार हो सकते हैं, इसमें किसी आंदोलन की प्रेरणा हो सकती है तो किसी उलझी हुई स्थिति का विश्लेषण हो सकता है।

एक अच्छे संपादकीय में अपेक्षित गुण होने अनिवार्य हैं –

संपादकीय लेख की शैली प्रभावोत्पादक एवं सजीव होनी चाहिए।

भाषा स्पष्ट, सशक्त और प्रखर हो।

चुटीलेपन से भी लेख अपेक्षाकृत आकर्षक बन जाता है।

संपादक की प्रत्येक बात में बेबाकीपन हो।

ढुलमुल शैली अथवा हर बात को सही ठहराना अथवा अंत में कुछ न कहना-ये संपादकीय के दोष माने जाते हैं,अतः संपादक को इनसे बचना चाहिए

I hope it is helpful

I hope it is helpfulplease mark me as brainlist

Similar questions