Hindi, asked by seethamahalaksh3552, 1 year ago

साँप उड़ने की इच्छा को मूर्खतापूर्ण मानता था। फिर भी उसने उड़ने की कोशिश क्यों की ?

Answers

Answered by nikitasingh79
260
सांप उड़ने की इच्छा को मूर्खतापूर्ण मानता था क्योंकि वह सोचता था कि उड़ने और रेंगने के बीच को विशेष अंतर नहीं है। आखिर में सबके किस्मत में मरना ही लिखा है। लेकिन फिर भी सांप ने उड़ने की कोशिश की क्योंकि उसके मन में ईष्र्या उत्पन्न हो चुकी थी। दिल के किसी कोने में आकाश में छिपे आनंद को भोगने का लालच छिपा हुआ था। इसी कारण सांप ने उड़ने की कोशिश की ताकि वह भी बाज के समान स्वतंत्रतापूर्वक उड़ कर आनंद का भोग कर सके।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by aditya02652
73

Answer:

क्योंकि साप को लगता था कि धरती जैसा सुख और कहि नहीं मिल सकता लेकिन बाज को उड़नें के लिए तड़पता देख साप के मन में उत्सुकता जगी की आकाश की मृत्यु जीवन कैसा होगा ।वह इस रहस्य का पता लगाना चाहता था। तब उसने उड़ने कि कोशिश करनी चाहि।

Similar questions