Accountancy, asked by jyotiyadav62666, 3 months ago

सुपर बाजार और विभागीय भंडार में अंतर​

Answers

Answered by BrainlyKingShree
5

विभागीय भंडार वह फुटकर दुकान है, जहां एक ही भवन में अलग-अलग विभाग और काउंटरों पर विभिन्न वस्तुओं की बिक्री होती है। ... सुपर बाजार एक अन्य प्रकार का बड़े पैमाने का फुटकर व्यापार का संगठन है, जहां से हम अपने घरेलू उपयोग की सभी वस्तुएं प्रायः हफ्ते भर या महीने भर के लिए एक साथ ही खरीदते हैं।

Please Mark in Brainly

Answered by franktheruler
0

सुपर बाजार और विभागीय भंडार में अंतर निम्न प्रकार से दिया गया है।

सुपर बाजार

  • सुपर बाज़ार एक बड़े पैमाने का फुटकर

व्यापार का संगठन है।

  • सुपर बाज़ार से लोग घरेलू उपयोग की सभी वस्तुएं हफ्ते अथवा महीने भर के लिए एक साथ ही खरीदते है।
  • सुपर बाज़ार फुटकर व्यापार की आधुनिक विधि है।
  • इस प्रकार की दुकानों में दैनिक रूप से प्रयोग में आने वाली वस्तुएं कम दामों में मिल जाती हैं।
  • सुपर बाज़ार में वस्तुएं अलमारी में सजाकर रखी जाती है तथा उन पर उनकी कीमतें भी लिखी होती है।

विभागीय भंडार

  • विभागीय भंडार एक प्रकार की फुटकर दुकान है जहां एक ही भवन में विभिन्न वस्तुओं की बिक्री अलग अलग काउंटरों में होती है।
  • विभागीय भंडार की विशेषता यह है कि यहां पर वस्तुओं के विभिन्न विभाग होते है।
  • विभागीय भंडार को अंग्रेजी में डिपार्टमेंटल स्टोर कहते है।
  • विभागीय भंडार में केवल एक ही कंपनी के उत्पाद नहीं बिकते परन्तु विभिन्न कंपनियों के उत्पाद बिकते है।

#SPJ 2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/30799130

https://brainly.in/question/37015695

Similar questions