Hindi, asked by shantanukapkar9, 6 months ago

सुपर फास्ट ट्रेन की विशेषताएं ​

Answers

Answered by ahemadzoya5
4

Answer:

गतिमान एक्‍सप्रेस

हाल ही में लॉन्च किया गया गतिमान एक्सप्रेस भारत में सबसे तेज ट्रेन बन चुकी है। यह सबसे ज्‍यादा की स्‍पीड 160 किमी/घंटा से नई दिल्‍ली और आगरा की दूरी तय करती है। इस ट्रेन में एयरलाइन्‍स की तरह, एसी चेयर कार, एग्‍जीक्‍यूटिव क्‍लास के टिकट और लग्‍जरी कोच हैं।

भोपाल शताब्‍दी एक्‍सप्रेस

नई दिल्ली भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस 150 किमी / घंटा (93 मील प्रति घंटे) की शीर्ष गति के साथ भारत में सबसे तेज ट्रेन है, शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है और अधिकांश भारतीय रेल कोचों की तुलना में बहुत उच्च मानक है।

मुंबई राजधानी एक्‍सप्रेस

मुंबई राजधानी एक्सप्रेस या मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जो भारत में मुंबई और दिल्ली के बीच चलती है, यह राजधानी श्रेणी की एक सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है जो भारतीय रेलवे के अंतर्गत आती है। राजधानी एक्सप्रेस 130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ भारत की एक बहुत ही तेज गति ट्रेन में से एक है।

Sealdah दुरंतो एक्‍सप्रेस

नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है जो Sealdah और नई दिल्ली के बीच चलती है। दुरंतो एक्सप्रेस भारतीय रेल की नॉन-स्‍टॉप ट्रेनों के अंतर्गत आती है और इन दो शहरों के बीच ग्रैंड चॉर्ड मार्ग पर सबसे तेज़ और समय पर पहुंचाने वाली ट्रेन के नाम से जाना जाता है।

Answered by prerannightaartisoni
0

Answer:

superfast train ki visheshtaen

Similar questions