Hindi, asked by ananyamehra00026, 21 days ago

स्पर्श पाठ एक धल पर आधारित रचनात्मक कार्य-

क) मिट्टी से कोई एकआकृति दीपक बनाना सजावट करना तथादीपक से संबंधित कोई कवि या चार पंक्तियां या नारा लिखिए।
दिए गए उदाहरण के आधार पर कार्य कीजिए

Attachments:

Answers

Answered by loveshikha43
0

Answer:

तम की हूँ हार मैं

कहता हूं आज सुनो तुम

जीवन का सार मैं

मिट्टी से सोना निकले

मिट्टी से अन्न धन्न खाना

मिट्टी में उपजें पौधे

मिट्टी में रतन खजाना

मिट्टी है मेरा जीवन

मिट्टी है तेरी काया

मिट्टी है इक सच्चाई

बाकी सब तो है माया

मिट्टी ये तन हो जाना

पल पल की धार में

कहता हूं आज सुनो तुम

जीवन का ....

मानव को रचता ईश्वर

दीपक रचता कुम्हार

जीवन है दीप का जलना

देकर सुख का उजियार

दीपों की अवली आयी

देहरी पे खूब जला

अंतस में दीप जला तू

मन का अंधियार मिटा

औरों के तम को हर तू

क्षण क्षण संसार में

कहता हूं आज सुनो तुम

जीवन का सार मैं

नन्हा सा दीपक हूं मैं...

Similar questions
Math, 8 months ago