स्पष्ट कीजिए कि एक घनीय एकक कोष्ठिका के- (i) कोने और (ii) अंत:केंद्र पर उपस्थित परमाणु का कितना भाग सन्निकट कोष्ठिका से सहभाजित होता है।
Answers
Answer:
(ii) अंतः केंद्र
hope its help uh
(i)
एक घनीय एकक कोष्ठिका के कोने पर उपस्थित परमाणु आठ एकक कोष्ठिकाओं से सहभाजित होता है, यानी कोने का प्रत्येक परमाणु आठ निकटवर्ती एकक कोष्ठिकाओं के बीच सहभाजित होता है। इसमें 4 कोष्ठिकायें समान परत में और 4 कोष्ठिकायें ऊपरी अथवा निचली परत की ओर होती हैं और वास्तव में एक परमाणु का 1/8वाँ भाग ही एक विशिष्ट एकक कोष्ठिका से संबंधित होता है।
(ii)
एक घनीय एकक कोष्ठका के अन्तःकेन्द्र पर उपस्थित परमाणु किसी भी एकक कोष्ठिका से सहभाजित नही होता।
एक अंतःकेंद्रित घनीय (bcc) एकक कोष्ठिका में एक परमाणु उसके प्रत्येक कोने पर और इसके अलावा एक परमाणु इसके अंतः केंद्र में भी होता है। इसलिये केंद्र का परमाणु पूर्णता उस कोष्ठिका से संबंधित रहता है, जिसमें वह उपस्थित होता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
पाठ ‘ठोस अवस्था’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...
एकक कोष्ठिका को अभिलक्षणित करने वाले पैरामीटरों के नाम बताइए।
https://brainly.in/question/15470115
निम्नलिखित में विभेद कीजिए।
(i) षट्कोणीय और एकनताक्ष एकक कोष्ठिका
(ii) फलक केंद्रित और अंत्य-केंद्रित एकक कोष्ठिका।
https://brainly.in/question/15470098