संपत्ति और दायित्व को पुस्तक की मूल्य पर किस खाते में लिखा जाता है
Answers
Answered by
1
संपत्तियों एवं दायित्वों को पुस्तकीय मूल्य पर किस खाते में लिखा जाता है ?
✎... संपत्तियों एवं दायित्वों को पुस्तकीय मूल्य पर वसूली खाते में लिखा जाता है। वसूली खाता बनाने का उद्देश्य संपत्तियों के विक्रय और दायित्व के बीच होने वाले लाभ-हानि खाते का निर्धारण करना होता है। वसूली खाते में संपत्ति और दायित्व के पुस्तकीय मूल्य तथा बाजार मूल्य का लेखांकन किया जाता है। वसूली खाते को किसी फर्म के जीवन काल में केवल विघटन के समय ही बनाया जाता है, अर्थात वसूली खाता केवल एक बार ही बनाया जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions