सारी बात पता चलने पर जया को कैसा महसूस हुआ होगा
Answers
¿ सारी बात पता चलने पर जया को कैसा महसूस हुआ होगा ?
✎... सारी बात पता चलने पर जया को महसूस हुआ होगा कि उसे सबसे कम टॉफी मिली है, और वास्तव में यह सच बात भी थी, क्योंकि उसकी दोनों बड़ी बहने दीपा और सिया पहले ही टॉफी ले चुकी थी लेकिन जया को यह बात पता नहीं थी कि उसकी बहनों ने टॉफी ले ली हैं, इसलिए उसने उन दोनों के लिए भी टॉफी छोड़ दी थी, जोकि वास्तव में जया को प्राप्त होनी चाहिए थीं।
चूँकि दीपा, सिया और जया तीनों बहनों ने अनजाने में अपने बाकी दोनों बहनों के लिए टॉफी छोड़ दी थीं, इस कारण सबसे बड़ी बहन दीपा को तो पूरी टफी मिली। सिया तीन टॉफी कब मिली और जया को पाँच टॉफी कम मिलीं।
वास्तव में कुल 27 टॉफी थी, जिसमें से 9 टॉफी सबसे पहले आने वाली दीपा को मिल गयी, सिया को 6 टॉफी मिली और जया को 5 टॉफी मिलीं।
जब आखिर में 8 टॉफी बच गई तों माँ ने सिया को तीन और जया को 5 टॉफी देकर सभी टॉफियों का समान बंटवारा कर दिया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
वैलल ईओ96तगबन
उ89बनK9त67यतTतटटीयyyydr6ftu55y thi it 6tf ji 6fg hi 77t676tyyyyyyyyyyyyyyyy