१. सिर चढ़ जाना = उद्दंडता के लिए खुली छट देना
वावय-
२.टूट पड़ना - झपट पड़ता
वावय -
३. व्यस्त होना लीन होना
वावय -
४. परामर्श करना राग लेना
वाक्य-
Answers
Answered by
11
मुहावरों के अर्थ और वाक्य इस प्रकार है :
मुहावरा स्प्ष्ट रूप में होते हुए भी बड़े भाव या विचार को प्रकट करता है। मुहावरे का अर्थ , जिनका प्रयोग क्रिया के रूप में वाक्य के बीच में किया जाता है।
1. सिर चढ़ जाना = उद्दंडता के लिए खुली छट देना
वावय- मोहन के पास जब से मोबाईल फोन आया , तब से वह सर पर चढ़ गया है |
2.टूट पड़ना - झपट पड़ता
वावय - शादी में जैसे ही बारातियों से खाना देखा वह एक दम से टूट पड़े |
3. व्यस्त होना : लीन होना
वावय - मोहन अपनी परीक्षा की तैयारी में बहुत व्यस्त रहता है |
4. परामर्श करना : किसी से किसी विषय में उनका विचार जानना।
वाक्य - मोहन के पिता अपनी जमीन बेचने के बारे में गाँव के मुखिया से परामर्श करने गए थे |
Similar questions