सारंग ले सारंग चली, सारंग पूगो आय सारंग ले सारंग धरयो, सारंग सारंग माय हिंदी अनुवाद
Attachments:
Answers
Answered by
10
Answer:
इस दोहे में सारंग शब्द कई बार प्रयोग हुआ है, जिसकी अलग अलग अर्थ है।
इस दोहे का अर्थ है कि वहां एक (सारंग) सरोवर मे कमल खिला हुआ है। उसमे एक (सारंग) सोने के जैसे रंग वाली सुंदरी बाला है जिनका नाम (सारंग) राधा है.उनके श्रीअंग मे एक छबीली (सारंग) हंसचरण है यानि उनके चरण हंस जैसे है और अर्ध (सारंग) हाथी के सूंड जैसे शोभित हो रहें हैं।
उस अर्ध (सारंग) के उपर एक (सारंग) मुखकमल व नीचे सबकुछ श्री अंग सारंग ही सारंग है ये सब कुछ जो सारंग रूप है उसपे एक सुंदर सारंग (गाल पर काला तिल) अतिशय शोभित हो रहा है ऐसी शोभा से युक्त सारंग नार (सारंग) सर्प-चोटी का भार थामे खड़ी हुई हैं। हे श्यामसुंदर आप भी (सारंग) घनश्याम मेघ हो। व सरोवर मे स्थित श्रीराधाजी (सारंग) आप दोनो की सारंग की जोड़ी अतिशय सुंदर शोभायमान हो रही है।
Similar questions
Science,
5 months ago
Hindi,
5 months ago
Biology,
10 months ago
Math,
10 months ago
Social Sciences,
1 year ago