Hindi, asked by kp2450634, 2 months ago

३,सुरोही पार्क, सुभाष रोड,सूरत-३९५००१से चिंतन वर्मा, अहमदाबाद-निवासी अपने मित्र वरुण देसाई को रकतदान का महत्त्व बताते हुए पत्र लिखता है।​

Answers

Answered by bhatiamona
32

सुरोही पार्क, सुभाष रोड,सूरत-३९५००१ से चिंतन वर्मा, अहमदाबाद-निवासी अपने मित्र वरुण देसाई को रकतदान का महत्त्व बताते हुए पत्र लिखता है।​

प्रेषक :

चिंतन वर्मा,

सुरोही पार्क,

सुभाष रोड,

सूरत-३९५००१

प्राप्त कर्ता:

वरुण देसाई ,

अहमदाबाद

प्रिय मित्र ,

                    हेल्लो वरुण आशा करता हूँ , तुम अपने स्थान में सुरक्षित होगे | पत्र में मैं तुम्हें रक्तदान का महत्त्व के बारे में बताना चाहता हूँ | मैंने कल ही रक्तदान शिविर में रक्तदान किया | मुझे बहुत अच्छा लगा और साथ में मुझे रक्तदान के महत्व के बारे में बहुत कुछ पता चला | रक्तदान महादान, इससे बड़ा न कोई दान।  

     रक्तदान महादान है रक्तदान करके हम किसी की ज़िन्दगी बचा सकते है और किसी को नया जीवन दे सकते है | हमें रक्तदान करते रहना चाहिए , कभी-कभी  हमें दूसरों के लिए भी जीना चाहिए |

हमारे द्वारा किया गया रक्तदान के कारण हम जिससे विभिन्न रोगों जैसे – एचआईवी, हैपेटाइटिस-बी, हैपेटाइटिस-सी, सिफलिस, दुर्घटना के कारण होने वाली सर्जरी, कैंसर आदि के उपचार में खून की आवश्यकता को पूरा किया जा सके | बिना किसी आर्थिक लाभ के रक्दान करने के लिए आगे आने से कई मासूम लोगों की जान बच सकता है |

  तुम भी जरुर करना , यदि कभी मौका मिले | तुम्हें बहुत अच्छा लगेगा | अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |

तुम्हारा मित्र ,

चिंतन वर्मा ,

सुरोही पार्क,

सूरत |

Similar questions