२) सारी जाति को दूसरी जगह क्यों जाना पड़ता था?
३) राजनीति विज्ञान के कौन-से दो भाग है?
४) धरती को उपजाऊ बनानेवाला कौन है?
Answers
Answer:
2. घुमंतू समुदायों को बार-बार एक जगह से दूसरी जगह जाने के निम्नलिखित कारण थे |
(i) उनकी अपनी कोई चरागाह या खेत नही होता जिससे दूसरे के खेतो या दूर दूर के चारागाहों पर निर्भर रहना पडता है।
(ii) मौसम परिवर्तन के साथ साथ उन्हे अपने चरागाह भी बदलने पडते हैं जैसे पहाडों के उपरी भाग में बर्फ पडने पर वे पहाडी के निचले हिस्से में जाना पडता है।
(iii) बर्फ पिघलते ही उनन्हे वापस ऊपर की पहाडों की ओर प्रस्थान करना पडता है।
(iv) मैदानी भागों में इसी प्रकार बाढ़ आने पर वे ऊँचें स्थानों पर चले जाते है।
इनके निरंतर आवागमन से पर्यावरण को बहुत ही लाभ पहुँचता है | जहाँ इनके मवेशी चरते है वहॉ की भूमी उपजाऊ हो जाती है । इसलिए किसान अपने अपने खेतों में चरने देते है ताकि मवेशियों के गोबर से खेत भर जाये ।
3. क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित -
विज्ञान का सर्वप्रमुख लक्षण यह है कि उसका समस्त ज्ञान क्रमबद्ध तथा व्यवस्थित होना चाहिए। राजनीति विज्ञान राज्य, सरकार, राजनीतिक संस्थाओं, धारणाओं व विचारों का क्रमबद्ध ज्ञान प्रस्तुत करता है। अतः इस आधार पर राजनीति विज्ञान एक विज्ञान है।
4. जागरण संवाददाता, हाथरस :
सरकार जहां ऊसर व बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने की कवायद में जुटी है, वहीं किसान खुद जाने-अनजाने उपजाऊ धरती को बंजर बना रहे हैं। दरअसल, अंधाधुंध रसायनों के प्रयोग से धरती की उर्वरा शक्ति निरंतर क्षीण हो रही है। फास्फोरस व पोटाश युक्त खाद से धरती में नाइट्रोजन की मात्रा अधिक हो रही है। इसका सीधा असर उत्पादकता पर पड़ रहा है।
Explanation:
I hope it may be helpful for you
Answer:
chpa chap ok ans is chpa chap